शिमला:पहाड़ों की रानी शिमला में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी हुई, वहीं राजधानी में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार सुबह से ही शिमला में आसमान में बादल छाए हुए थे और करीब 11 बजे से हल्की बारिश हुई.
बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चल रही है, जिससे तापमान में भी काफी गिरवाट आई है. बारिश के चलते ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विभाग की ओर से आज के लिए मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी और सुबह से कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई.
मौसम के करवट बदलने से तापमान में भी कमी आई है. दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है.
प्रदेश में 25 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा और 25 नवंबर को बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि बारिश होने से तापमान में भी कमी आई है. आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरवाट दर्ज की जाएगी.