हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी में 2 दिन बाद खिली धूप, लोगों को ठंड से मिली राहत

प्रदेश में 2 दिन से हो रही बर्फबारी के बाद रविवार को सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही. जिससे स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को ठंड से राहत मिली है.

weather change in himachal pradesh
राजधानी में 2 दिन बाद खिली धूप

By

Published : Mar 8, 2020, 1:32 PM IST

शिमला: पहाड़ों पर दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. राजधानी सहित प्रदेश के सभी हिस्सों में धूप खिली हुई है. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है.

शिमला में शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन रविवार सुबह धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी में सुबह तापमान 2.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि कुफरी में तापमान माइन्स डिग्री और केलांग में तापमान माइन्स 4.3 रिकॉर्ड किया गया है.

ये भी पढ़ें:मेडिकल कॉलेज चंबा में दो आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सा अधिकारियों को जागरूकता फैलाने के निर्देश

शनिवार को ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि प्रशासन की ओर से कुफरी, नारकंडा और खड़ापट्टर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है, लेकिन लिंक रोड अभी भी बंद है.

वीडियो

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि रविवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा. जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान माइन्स में पहुंच गया था, लेकिन धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details