हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकार से नाराज जल रक्षकों ने DC ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, विधानसभा घेराव की दी चेतावनी - जल शक्ति विभाग शिमला

पानी की स्कीमें छोड़कर जल रक्षक जिलास्तर पर धरने पर बैठ गए हैं. इसी कड़ी में शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर सोमवार को इन्होंने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. पंचायतीराज विभाग से हटाकर जल शक्ति विभाग में समायोजित करने की मांग को लेकर जल रक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह विधानसभा का घेराव करेंगे.

Water guards protest against  government in DC office shimla
फोटो.

By

Published : Mar 15, 2021, 7:47 PM IST

शिमलाःसूबे की सरकार से नाराज चल रहे बहुत से जल रक्षकों ने अपना काम छोड़ दिया है. पानी की स्कीमें छोड़कर जल रक्षक जिलास्तर पर धरने पर बैठ गए हैं. इसी कड़ी में शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर सोमवार को इन्होंने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. पंचायतीराज विभाग से हटाकर जल शक्ति विभाग में समायोजित करने की मांग को लेकर जल रक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह विधानसभा का घेराव करेंगे.

जल रक्षक डोलम चंद ने बताया कि जब तक प्रदेश सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है. तब तक हमारा धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयी तो कोई भी जल रक्षक प्रदेश में कार्य नहीं करेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पंचायतीराज विभाग से हटाकर जल शक्ति विभाग में समायोजित किया जाए. जिनका कार्यकाल आठ साल से अधिक हो चुका है. उन्हें अनुबंध आधार पर लिया जाए.

मानदेय मिलने की समस्या

बता दें कि वर्तमान में उनकी सेवाएं पंचायतीराज विभाग के अधीन है. इस वजह से उनका 60 प्रतिशत मानदेय पंचायतीराज और 40 प्रतिशत जल शक्ति विभाग देता है. इससे मानदेय मिलने में कई बार छह से आठ महीने का वक्त बीत जाता है.

मात्र 3500 रुपये के मानदेय पर कर रहे काम

इससे मात्र 3500 रुपये के मानदेय पर काम कर रहे जल रक्षकों को वित्तीय कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार से कई बार इस मांग को उठाया जा चुका है, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासनों के लॉलीपाप थमा दिए जाते है. उन्होंने बताया कि ड्यूटी की रिपोर्टिंग पंचायत प्रधान को करनी पड़ती है, जबकि काम जल शक्ति विभाग का कर रहे है.

ये भी पढ़ें:पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान

इसलिए उन्होंने सरकार से सभी जल रक्षकों को जल शक्ति विभाग में समायोजित करने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि 2016 में पंचायतीराज विभाग के माध्यम से तकरीबन 6000 पैरा फिटर, जल रक्षक और पैरा पंप ऑपरेटर रखे गए थें. यह काम जल शक्ति विभाग का कर रहे है, लेकिन इस कारण इन्हें कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें:सोमवार से शुरू होंगी एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें

ABOUT THE AUTHOR

...view details