हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में लोगों को पीने के लिए नहीं मिल रहा पानी, नगर निगम रिज और माल रोड को धोने में कर रहा बर्बादी - water crisis in shimla

वीरवार को नगर निगम के कर्मचारी टैंकरों से शिमला (water crisis in shimla) के रिज मैदान और माल रोड पर सफाई करते नजर आए. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई (PM Modi rally in Shimla) को शिमला कार्यक्रम को देखते हुए रिज मैदान को पानी से धोया जा रहा है. कई टैंकरों से सड़कों को साफ किया जा रहा है. जिस पर लोग सवाल खड़े करने लगे हैं.

water crisis in shimla
माल रोड को धोते हुए नगर निगम के कर्मचारी.

By

Published : May 19, 2022, 4:37 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों पानी का संकट गहराया हुआ है. कई क्षेत्रों में तीसरे दिन पानी लोगों को पीने के लिए मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ शिमला के माल रोड और रिज मैदान को नगर निगम पानी से धोने का काम कर रहा है. वीरवार को नगर निगम के कर्मचारी टैंकरों से शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर सफाई करते नजर आए. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई (PM Modi rally in Shimla) को शिमला कार्यक्रम को देखते हुए रिज मैदान को पानी से धोया जा रहा है. कई टैंकरों से सड़कों को साफ किया जा रहा है. जिस पर लोग सवाल खड़े करने लगे हैं.

लोगों का कहना है कि शहर में पानी पीने के लिए नसीब नहीं हो रहा है और नगर निगम माल रोड और रिज मैदान को पानी से धोने में लगा है. उनका कहना है कि गर्मियों में हर साल शिमला में पानी की किल्लत होती है और अभी भी उनके क्षेत्र में तीसरे दिन पानी दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ नगर निगम रिज मैदान पर और माल रोड को धोने में पानी को बर्बाद कर रहा है. उन्होंने नगर निगम से पहले लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मुहैया करवाने की मांग की और उसके बाद रिज को साफ करने में पानी बहाने की नसीहत दी.

वीडियो.

इन क्षेत्रों में नहीं आया पानी: शिमला शहर की बात (water scarcity in shimla) करें तो वीरवार को सेंट्रल जोन के रुल्दूभट्ठा, क्लिंफटन इस्टेट, यूएस क्लब क्षेत्र में पानी नहीं दिया गया. इन क्षेत्रों में एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है. छोटा शिमला के भी कई इलाकों में पानी की सप्लाई तीसरे दिन मिल रही है. शिमला शहर में 45 एमएलडी के करीब जरूरत होती है. इन दिनों शहर में 38 से 40 एमएलडी पानी ही आ रहा है. जिसके (water crisis in shimla) चलते शहर में एक दिन छोड़ कर पानी दिया जा रहा है. जल निगम के जीएम आर के वर्मा का कहना है कि प्रमुख परियोजनाओं में पंप खराब होने के चलते कम पानी की सप्लाई शहर में आ रही है जिसके चलते 3 से 4 दिन तक शहर में पानी काम मिलेगा उसके बाद पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी.

बता दें शिमला शहर में इन दिनों पानी की (water problem in shimla) किल्लत चल रही है और कई क्षेत्रों में दूसरे से तीसरे दिन में पानी की सप्लाई दी जा रही है. वीरवार को शिमला माल रोड के आसपास के कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित रही. गर्मियों के चलते पानी के स्रोतों में अब कमी आने लगी है. जिसके चलते जल निगम को भी क्षेत्रों में पानी एक दिन छोड़कर जाना पड़ रहा है. वहीं, रिज मैदान पर 31 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर नगर निगम द्वारा शहर में सफाई अभियान शुरू किया गया है और इसी के तहत रिज और माल रोड को पानी से धोया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details