किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन पानी के सारे स्त्रोत टूटने के कारण जिला के क्षेत्रों में पानी की समस्या पैदा हो गई है. लोगों को पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है.
वहीं, जिला के 65 पंचायतों के करीब 80 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह लोग बर्फ के पानी को पिघलाकर उपयोग में लाने को मजबूर हैं. पशुओं को भी पीने का पानी नहीं मिलने से वे बीमार भी पड़ रहे हैं.