शिमला: राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थित क्राइस्ट चर्च में लगी ऐतिहासिक बेल की आवाज अब शिमला के लोगों को सुनाई देगी. खास बात ये है कि 40 सालों के बाद ये खास आवाज ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में 25 दिसंबर यानि क्रिसमस से सुनाई देगी.
बता दें कि शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में 150 साल पुरानी एक वार्निंग बेल है. ये बेल ब्रिटिश काल के दौरान बनाई गई थी और बेल को इंग्लैंड से शिमला लाया गया था. जब इस बेल को यहां लाया गया तो उसके बाद 1982 तक लगातार इसकी आवाज ऐतिहासिक चर्च और राजधानी शिमला में गूंजती थी, लेकिन उसके बाद इस बेल में आई तकनीकी खामियों के चलते ये बेल खराब हो गई थी. पिछले 40 सालों से ना इसे ठीक किया गया और ना ही इसे ठीक करने को लेकर कोई प्रयास किए गए. ऐसे में अब इस बेल को शिमला निवासी मिस्टर विक्टर डीन ठीक कर रहे हैं. उन्होंने इस बेल के पूरे सिस्टम को स्टडी करने के बाद ही इसे ठीक करने का काम शुरू किया है.
चर्च के फादर मोहन लाल ने कहा कि मिस्टर विक्टर डीन इस बेल को ठीक कर रहे हैं और अपना पूरा समय इस काम के लिए दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बेल के जो पार्ट्स गुम हो गए थे उन्हें नए सिरे से बनाया गया है और साथ ही जो पुराने पार्ट्स खराब हो गए थे उन्हें दोबारा ठीक किया गया है. साथ ही इसमें पेंट करके नए नट बोल्ट, हैमर, वायर, रस्सा लगाया गया है.