रामपुर: मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में खास उत्साह नजर नहीं आया. यहां चार बूथों पर स्थानीय लोगों द्वारा वोट डालने का बहिष्कार किया गया. ग्राम पंचायत रूणपु भगावट के एक, नरेण पंचायत के दो बूथ शरण-जराशी व ननखड़ी, कुंगलबालटी पंचायत के बूथ खरी में स्थानीय लोगों द्वारा उपचुनाव में वोट डालने का पूरी तरह से बहिष्कार किया गया. इन बूथों पर सुबह से ही कोई भी मतदाता वोट करने नहीं पहुंचा.
ग्रामीणों से जब पूछा गया कि उनका वोट न देने का क्या कारण है तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याएं जस की तस है. लोगों का कहना है की क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति है, वेटनरी अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं है, बिजली विभाग में जेई का पद रिक्त है. जिस कारण यहां लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है .