हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चार बूथों पर जनता ने किया मतदान का बहिष्कार, ये है वजह - Himachal Latest News

एक ओर जहां प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों को लेकर लोगों में जोश और उत्साह है तो वहीं रामपुर में चार बूथों पर कुछ स्थानीय लोगों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है. दरअसल लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ है. आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं.

रामपुर विधानसभा
रामपुर विधानसभा

By

Published : Oct 30, 2021, 2:42 PM IST

रामपुर: मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में खास उत्साह नजर नहीं आया. यहां चार बूथों पर स्थानीय लोगों द्वारा वोट डालने का बहिष्कार किया गया. ग्राम पंचायत रूणपु भगावट के एक, नरेण पंचायत के दो बूथ शरण-जराशी व ननखड़ी, कुंगलबालटी पंचायत के बूथ खरी में स्थानीय लोगों द्वारा उपचुनाव में वोट डालने का पूरी तरह से बहिष्कार किया गया. इन बूथों पर सुबह से ही कोई भी मतदाता वोट करने नहीं पहुंचा.

ग्रामीणों से जब पूछा गया कि उनका वोट न देने का क्या कारण है तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याएं जस की तस है. लोगों का कहना है की क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति है, वेटनरी अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं है, बिजली विभाग में जेई का पद रिक्त है. जिस कारण यहां लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है .

वीडियो.

लोगों का कहना है कि 2002 में स्थानीय लोगों ने अपने पैसों से सड़क बनाई थी, जिसके बाद भी सरकार ने सड़क को दुरुस्त नहीं किया. सड़क सुविधा के अभाव में कई समस्याएं झेलनी पड़ती है. सरकार कोई सुध नहीं ले रही है और यही वजह है कि आज पंचायत के लोग वोट का बहिष्कार कर रहे हैं. बता दें कि इन चारों बूथों पर लगभग 900 मतदाता हैं. ऐसे में पार्टी के उम्मीदवार को कहीं न कहीं नुकसान होने की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें : CM जयराम ठाकुर ने अपने परिवार समेत किया मतदान, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details