शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब कुल 53,76,077 सामान्य मतदाता पंजीकृत (Voters in Himachal Pradesh) हैं. जिसमें 27,18,055 पुरुष, 26,58,005 महिलाएं तथा 17 तृतीय लिंग है. प्रदेश की जनसंख्या लिंग अनुपात 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 है. प्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 1,01,627 मतदाता, 14-सुलह विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम 24,024 मतदाता, 21 लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में हैं.
भारत निर्वाचन आयोग (Election commission office Himachal) द्वारा जारी आदेशों के तहत प्रदेश की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों अंतिम रूप से प्रकाशित की जा (election commission issued final list) चुकी हैं. विभाग के प्रवक्ता के अनुसार 10 नवंबर, 2021 को प्रदेश के सभी 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कुल 53,14,782 मतदाताओं के नाम दर्ज थे. पुनरीक्षण के दौरान कुल 1,00,524 नये मतदाता पंजीकृत हुए हैं, जिसमें 18-19 आयु वर्ग के 54,087 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं.
उन्होंने कहा कि 39,229 मतदाताओं (Verification of voter ID card Himachal) के नाम मृत्यु/स्थान परिवर्तन/दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाता सूचियों से हटाए गए हैं. इस प्रकार मतदाता सूची में कुल 61,295 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. परिणामस्वरूप प्रकाशित मतदाताओं पर 1.15 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. इसके अतिरिक्त सेवा अहर्ता मतदाता सूची भी 15 जनवरी, 2022 को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर कर दी गई है. प्रदेश में अंतिम रूप से प्रकाशित सेवा अहर्ता मतदाता सूची में कुल 67,810 मतदाता दर्ज हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि इसके अतिरिक्त राज्य के समस्त विधानसभा (Total constituencies of Himachal Pradesh) निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं. कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में दर्ज नामों की पुष्टि वेबसाइट के अतिरिक्त एनवीएसपी पोर्टल व वीएचए एप्लीकेशन के माध्यम से भी कर सकता है. इच्छुक व्यक्ति इन मतदाता सूचियों की फोटो रहित पीडीएफ फाइलों की डीवीडी 100 रुपये प्रति डीवीडी की दर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश के कार्यालय या सम्बन्धित जिला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Women Ice Hockey Championship: 16 जनवरी से काजा में शुरू होगी 9वीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022