शिमला:हिमाचल में 14वीं विधानसभा के चुनाव की दिशा में एक अहम पड़ाव पूरा हुआ है. राज्य निर्वाचन विभाग ने वोटर्स लिस्ट अपडेट कर ली है. अपडेट वोटर्स लिस्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अब 55 लाख, 7 हजार 261 मतदाता हो गए हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि हाल ही में उत्सव अभियान चलाया गया था. अभियान में निर्वाचन विभाग ने 1,63,925 नए मतदाता पंजीकृत किए. इनमें 18-19 वर्ष के आयु वर्ग के 69781 मतदाता शामिल हैं. उक्त आयुवर्ग के मतदाताओं की नामांकन प्रतिशतता 46 प्रतिशत से बढ़कर अब 75 प्रतिशत हो गई है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि इस साल 16 अगस्त तक चुनाव विभाग के पास मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के समय 53 लाख, 88 हजार 409 मतदाता पंजीकृत थे. फोटो मतदाता सूची के संशोधन के बाद, मृत्यु, स्थानांतरण तथा पंजीकरण के दोहराव आदि के कारण 45073 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. इस तरह मतदाता सूची में एक लाख,18 हजार 852 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी 2.21 प्रतिशत है.