किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में शनिवार को मतदाता दिवस के दौरान कार्यक्रम के मध्य डीसी गोपालचन्द ने कहा कि मतदाता दिवस पर गर्व होना चाहिए. देश के प्रथम मतदाता 103 साल के श्याम सरन नेगी किन्नौर के कल्पा से संबंध रखते हैं.
डीसी गोपालचन्द ने कहा कि श्याम सरन नेगी ने आजतक एक भीबार वोट देना नहीं छोड़ा है. ऐसे में सभी युवाओं व अन्य लोगों को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए. डीसी ने मतदाता दिवस पर मास्टर श्याम सरन नेगी को भी बधाई दी और उनके दीर्घायु की कामना भी की.
बता दें कि श्याम सरन नेगी ने अब तक 32 बार अपने मत का प्रयोग किया है, जो किन्नौर के लिए गर्व का विषय है. जिला में अधिक बर्फभारी व ठंड के चलते देश के प्रथम मतदाता ने शनिवार को इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की है, क्योंकि कल्पा की सड़कों पर भारी बर्फबारी व अधिक ठंड है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने की 36 ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती, प्रदेश और जिला कार्यकारणी के लिए करना होगा इंतजार
डीसी किन्नौर ने कहा कि हम सबको मास्टर श्याम सरन नेगी से प्रेरणा लेनी चाहिए कि ऐसी बुजुर्ग अवस्था में भी वो पैदल चलकर वोटिंग बूथ तक जाते है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज से लेकर विधानसभा व लोकसभा चुनाव में एक बार उन्होंने वोट देना नहीं छोड़ा है.