किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में शनिवार को 10वें मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर उन मतदाताओं को प्रशासन व इलेक्शन कमीशन के माध्यम से वोटर कार्ड आवंटित किए गए, जिन्होंने इस साल 18 साल की आयु पूरी कर ली है.
रिकांगपिओ में मतदाता दिवस के कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उन्हें पहली बार देश के मतदाता व देश के भागीदार बनने पर बहुत खुशी हो रही है और वो अपने मत का प्रयोग अब हर चुनाव में करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाता को किसी के प्रलोभन में नही आना चाहिए और ईमानदारी व सशक्त व्यक्ति जो देश को विकास की ओर ले जाए उन्हें मत देना चाहिए.