हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मतदाताओं को जागरूक करेगी मोबाइल वैन, DC ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - मतदाताओं को जागरूक करेगी मोबाइल वैन

मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने एक मुहिम शुरू की है. जिसके तहत वीरवार को शिमला से मोबाइल वैन (mobile van) शुरू की गई, जिसे शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) और उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ( Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

dc shimla Aditya Negi
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी

By

Published : Nov 25, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 3:18 PM IST

शिमला:मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग(election commission) की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान(voter awareness campaign ) शुरू किया गया है. इसके तहत वीरवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन शुरू की गई. मोबाइल वैन को शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) और उपायुक्त आदित्य नेगी ( Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस अवसर पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग (Himachal Pradesh Election Department) द्वारा वोटरों को जागरूक करने के मकसद से मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021-22 अभियान (Brief Revision Program 2021-22 Campaign) शुरू किया गया है. यह अभियान 9 दिसंबर तक चलेगा. ये जागरूकता वैन गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेगी.

वीडियो.

आदित्य नेगी (Aditya Negi) ने बताया कि जिन युवाओं की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो रही है, उनको मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए इस मोबाइल वैन के जरिए जागरूक किया जाएगा (Mobile van will be made aware). इसके अलावा मतदाता सूची (voter list)में अपना पता बदलवाने (change address) और फोटो पहचान पत्र में त्रुटि (photo ID error) को भी ठीक करवा सकते हैं. मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 (toll free number 1950) से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. उपायुक्त ने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर और स्कूलों के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक (Voters aware) करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं:देश के प्रथम मतदाता बिल्कुल स्वस्थ, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: डीसी किन्नौर

Last Updated : Dec 15, 2021, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details