शिमला:मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग(election commission) की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान(voter awareness campaign ) शुरू किया गया है. इसके तहत वीरवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन शुरू की गई. मोबाइल वैन को शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) और उपायुक्त आदित्य नेगी ( Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग (Himachal Pradesh Election Department) द्वारा वोटरों को जागरूक करने के मकसद से मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021-22 अभियान (Brief Revision Program 2021-22 Campaign) शुरू किया गया है. यह अभियान 9 दिसंबर तक चलेगा. ये जागरूकता वैन गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेगी.