शिमलाः जिला के हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म संस्थान में छात्रों को डिग्री न देने के मामला मीडिया में आने के बाद अब संस्थान प्रबंधन की ओर से सफाई दी गई है. पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, संस्थान के चेयरमैन वी.के सिंह ने वीडियो जारी कर यह ब्यान कर किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि जल्द ही छात्रों को उनका रिजल्ट दे दिया जाएगा. उन्होंने माना है कि इस पूरी प्रक्रिया में देरी हुई है, लेकिन छात्रों को ज्यादा समय तक परेशानी नहीं होगी. साथ ही छात्रों के रूके हुए रिजल्ट उन्हें जारी कर दिए जाएंगे.
वी के सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में उन्होंने पुलिस को भी बात लिखित रूप में जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक सभी छात्रों को उनका रूका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्टेट यूनिवर्सिटी होने की वजह से कई बार चांसलर और वाइस चांसलर बदले गए हैं. इस वजह से रिजल्ट आने में देरी हुई है. उन्होंने कहा कि संस्थान की मान्यता रद्द नहीं हुई हैं. हिमाचल में स्थानीय शिमला यूनिवर्सिटी से मान्यता ली गई है.