शिमला:नगर निगम शिमला के पूर्व पार्षद विवेक शर्मा ने बताया की पिछले कल सतलुज जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने 683 करोड़ रुपये के टेंडर को स्वेज इंडिया लिमिटेड को जारी किया गया है. इस प्रोजेक्ट को 2025 तक पूर्ण किया जाएगा. इसके अनुसार शिमला वासियों को 24 घंटे जलापूर्ति को सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बताया की यह वर्ल्ड बैंक से देय 1800 करोड़ के प्रोजेक्ट का एक चरण है और यह प्रोजेक्ट 3 चरणों में पूर्ण होगा. जिसमें 683 करोड़ रुपये से शिमला को 24 घंटे जलापूर्ति, शिमला नगर को सतलुज नदी से जलापूर्ति और सिवरेज सेवाओं को नगर निगम की परिधि के क्षेत्रों में विस्तार करना शामिल है.
उन्होंने बताया की 24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित (water supply in shimla city) करने के लिए 70 प्रतिशत पानी की पाइपों को बदला जाएगा और उनके स्थान पर अधिक व्यास वाली पाइपों को स्थापित किया जाएगा. इसके साथ-साथ 40 नए स्टोरेज टैंकों का निर्माण किया जाएगा. जिनकी क्षमता 50 लाख लीटर होगी और यह शहर के विभिन्न स्थानों पर निर्मित किए जाऐंगें. जिससे पानी का बेहतर आवंटन नगर के हर क्षेत्र में किया जा सके.