शिमलाः प्रदेश भर में सोमवार को विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शिमला के रुल्दुभट्टा में विश्वकर्मा मंदिर में औजार और मशीनरी की पूजा अर्चना की गई. रुल्दुभट्टा मंदिर में सुबह आठ बजे से ही लोगों का हजूम इक्कठ्ठा होना शुरू हो गया.
इस दौरान मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और फिर औजारों की पूजा की गई. जिसमें शबद कीर्तन की प्रस्तुतियों ने संगत को निहाल किया गया. शबद कीर्तन की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही. इसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया.
रुल्दुभट्टा विश्व कर्मा सभा के प्रधान बनारसी सिंह ने कहा कि दीपावली के दुसरे दिन विश्व कर्मा दिवस मनाया जाता है. दीपावली की पहली रात को इन औजारों की साफ सफाई की जाती है, दूसरे दिन इनकी पूजा की जाती है. वहीं, दीपावली के तीसरे दिन भाईदूज वाले दिन फैक्ट्रियों में इनकी पूजा अर्चना के बाद काम शुरू किया जाता है.