शिमला:भाजपा के सबसे युवा और नव निर्वाचित विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि वर्ष 2020-21 को स्वर्ण जंयती वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने निर्धन व्यक्ति जो मकान बनाने में अक्षम है उनके लिए ऐसे 10 हजार मकान इस वर्ष बनाने के निर्णय की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. इतनी बड़ी संख्या में गरीबों को मकान बनाने की सोच बहुत सराहनीय है.
नेहरिया ने कहा कि विधवाओं एवं अक्षम व्यक्तियों की पेंशन में 150 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही कुल पेंशन के लाभार्थियों में 50,000 लाभार्थियों का इजाफा प्रस्तावित किया गया है. इस बजट में निर्धन, विधवा, अपंग के जीवन को खुशहाल बनाने की दिशा में बेहतरीन प्रयास किया गया है.
इस वर्ष के बजट में हिमाचल के शिल्पियों, बांस का काम करने वालों, मिट्टी के बरतन बनाने वालों, पत्थर का कार्य करने वालों, बुनकरों, चरमकारों व हस्तशिल्प में दस्तकारी का काम करने वालों के लिए विशिष्ट योजनाएं बनाकर उन्हें स्वावलम्बी बनाने का बेहतरीन प्रयास किया गया है. इसके अलावा परंपरा नाम से नई योजना पर 50 करोड़ रुपये व्यय करते हुए हिमाचल के शिल्पकारों को नया आधार दिया जाएगा.
हींग व केसर की खेती को प्रोत्साहन, प्राकृतिक खेती के अंतर्गत 1 लाख किसानों को लाना, जल संरक्षण के लिए नए विभाग का गठन करना, सिंचाई के लिए 338 करोड़ रुपये की नई योजनाएं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत घोषित करना, फिना सिंह नहर के लिए 70 करोड़ रुपये का प्रावधान करना, 87 करोड़ रुपये की 4 नई सिंचाई योजनाएं स्वीकृत करना. सी.ए.डी. के अंतर्गत अनेक योजनाओं से खेतों तक पानी पहुंचाना.
इस प्रकार 1 हजार 24 करोड़ रुपये किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दिया जाना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धी है. पर्यटन से रोजगार इस बजट का लक्ष्य दिखाई देता है. फोरलेन और राष्ट्रीय उच्च मार्ग व अन्य सड़क मार्गों का विकास करते हुए जहां पर्यटन का विकास करने की योजना बनाई गई है. वहीं, शिमला हवाई अड्डा, कांगडा हवाई अड्डा और 6 अन्य हेलीपैड के निर्माण के लिए 1 हजार 13 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
हम विश्वास कर सकते हैं कि पर्यटन से रोजगार संभव हो पाएगा. सूरज कुंड मेले की तर्ज पर क्राफ्ट मेले लगाना और ट्रैकर्स की ट्रेनिंग के लिए संस्थान खोलना, फूड क्राफ्ट संस्थान खोलना, यह सभी टूरिज्म के विकास की दिशा में हिमाचल प्रदेश के बढ़ते हुए कदम दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:केडी लखनपाल ने ETV भारत से की खास बातचीत, कहा- सरकार बजट के पैसों की करे मॉनिटरिंग