हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वीरेंद्र कश्यप को बनाया गया बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

शिमला संसदीय क्षेत्र से पूर्व बीजेपी सांसद को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी है. वीरेंद्र कश्यप को बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वीरेंद्र कश्यप शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं और जिला सोलन से संबंध रखते हैं.

वीरेंद्र कश्यप, पूर्व सांसद
वीरेंद्र कश्यप, पूर्व सांसद

By

Published : Mar 2, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 4:33 PM IST

शिमला: बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है. शिमला संसदीय क्षेत्र से पूर्व बीजेपी सांसद को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी है. वीरेंद्र कश्यप को बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वीरेंद्र कश्यप शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं और जिला सोलन से संबंध रखते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी के बाद आदेश जारी हुए हैं.

वीरेंद्र कश्यप का जीवन परिचय

वीरेंद्र कश्यप का जन्म 5 सितंबर 1950 को शिमला में हुआ. अपने छात्र जीवन में वीरेंद्र कश्यप हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र नेता रह चुके हैं. उन्होंने एचपीयू से एमएससी फिजिक्स की डिग्री प्राप्त की है.

वीरेंद्र कश्यप 6 बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं जिनमें से वो दो बार लोकसभा पहुंचे हैं. सबसे पहले 2009 और फिर 2014 में लगातार वो लोकसभा के लिए चुने गए. इस दौरान वीरेंद्र कश्यप जल स्रोत समिति और पर्यटन एवं परिवहन मंत्रालय की परामर्श समिति समेत कई समिति के सदस्य रहे.

ये भी पढ़ें: CU के कुलपति ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Last Updated : Mar 2, 2021, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details