शिमला:हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के जन्मदिन को कांग्रेस पार्टी विकास दिवस के रूप में (Virbhadra Singh birthday celebrate as Vikas Diwas) मनाने जा रही है. उनके जन्मदिन पर हर जिला व ब्लॉक स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जाएंगे. वृद्धाश्रम व बाल आश्रम में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पार्टी महासचिव रजनीश किमटा की ओर से शनिवार को सर्कुलर जारी किया गया है. सभी जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के आधुनिक शिल्पकार व पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह का 89वां जन्म दिवस 23 जून को पूरे प्रदेश में विकास दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. यह कार्यक्रम हर वर्ष इसी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर सभी पदाधिकारी व पार्टी के कार्यकर्ता अपनी भागीदारी दर्ज करवाकर अपने प्रिय नेता के फोटो पर माल्यार्पण करने के बाद स्थानीय अस्पताल में रक्तदान शिविर वृद्धाश्रम, बाल आश्रम आदि में फल बांटकर इस दिवस को सफल बनाएं.