शिमलाःहिमाचल में कोरोना संकट के बीच साइबर अपराध के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शातिर अब लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीका अपना रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सुरक्षा में डीएसपी रहे पदम ठाकुर के नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बना कर लोगों से 15,000 रुपये मांगे गए हैं.
शातिर ने पदम ठाकुर नाम से नई फेसबुक आईडी बना कर उनके साथ जुड़े लोगों से पैसे मांगना शुरू कर दिया. पदम ठाकुर को जब इस बात का पता लगा तो उन्होंने मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज करवाई है.
गौरतलब है कि प्रदेश में साइबर अपराधी अब गांवों में भी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और सरकारी योजना के नाम पर किसानों और बागवानों से ठगी की जा रही है. इस बारे में साइबर अपराध विभाग के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि पदम ठाकुर के नाम से शातिर ने फेसबुक अकाउंट बना कर लोगों से 15,000 रुपये मांगने को लेकर शिकायत मिली है.