किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सोशल मीडिया पर एक छोटे स्कूली छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चा किन्नौरी बोली में युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहा है. बच्चा युवा पीढ़ी को अपने माता-पिता के बारे में सोचने के लिए कह रहा है.
ये स्कूली बच्चा किन्नौर जिला के निचार ब्लॉक का रहने वाला बताया जा रहा है और इसका नाम प्रिंस नेगी है. वीडियो वायरल होने के बाद यह लड़का पूरे किन्नौर और हिमाचल में छाया हुआ है. यह छोटा लड़का किन्नौरी बोली में युवाओं को नशे से दूर रहने माता-पिता की सेवा करने को कहता दिख रहा है.
वीडियो में बच्चा कह रहा है कि माता-पिता ने पढ़ाई के समय बच्चों को अच्छी शिक्षा दी और आपकी हर जरूरत को पूरा किया है. माता-पिता अपने बच्चों के लिए पूरी जिंदगी सोचते रहते हैं, लेकिन बच्चे माता-पिता के बारे में नहीं सोचते जो कि सरासर गलत है. इस बच्चे के वीडियो किन्नौर सहित पूरे हिमाचल में वायरल हो रहे हैं. बच्चे के वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग बच्चे की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों हिमाचल में नशे का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. चिट्टे की ओवरडोज से कई युवाओं की मौत तक हो चुकी है. पुलिस भी रोज कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है.