शिमला:राजधानी शिमला से बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher in Shimla) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. अभिनेता अनुपम खेर ने इस वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें अनुपम खेर ने शिमला के रहने वाले ज्ञान चंद से मुलाकात की है और उनसे पूछा की क्या आप मुझे जानते हो? तो ज्ञान चंद बोले जी आप श्री अनुपम खेर जी हैं. बता दें कि ज्ञान चंद वो शख्स हैं जो पहले भी अनुपम खेर से मिल चुके हैं, लेकिन उस समय ज्ञान चंद ने अनुपम खेर को नहीं पहचाना था.
बता दें कि करीब एक साल पहले अभिनेता अनुपम खेर (actor anupam kher in himachal) अपने निवास से सड़क पर सैर करने निकले तो रास्ते में मिले एक व्यक्ति ने उन्हें पहचानने से मना कर दिया. इस घटना का वीडियो अनुपम खेर ने इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो के टाइटल में अनुपम ने लिखा कि मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैंने 518 फिल्में की और मैं मानकर चल रहा था कि सभी लोग मुझे जानते होंगे, लेकिन ज्ञान चंद जी ने बड़ी ही मासूमियत से मेरे विश्वास को चूर-चूर कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.