शिमला: हिमाचल के डीजीपी संजय कुमार ने बताया कि खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा सिंह विदेश में बैठकर सोशल मीडिया एंवम आधुनिक संचार तकनीकों के माध्यम से आम जनता, पत्रकारों एंवम जनप्रतिनिधियों के मोबाईल नम्बरों व उनके सोशल मीडिया खातों पर भ्रामक धमकी भरे संदेश पूर्व में प्राप्त हुए थे. जुलाई 2021 के आखिरी सप्ताह में उसने प्रदेश के कुछ लोगों, पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों को एक मिनट का रिकार्ड किया हुआ संदेश उनके मोबाइल नम्बरों पर प्रेषित किया था, जिसमें उसने 15 अगस्त को भारतीय तिरंगा न फहराने देंगे की धमकी दी थी व खालिस्तान समर्थक सिखों को प्रलोभन देकर इस कार्य को करने के लिए उकसाया था.
इसी प्रकार के एक अन्य संदेश में सरकार को किसान विरोधी कानून के लिए जिम्मेवार ठहराया था और हिमाचल प्रदेश के लोगों को 15 अगस्त के दिन घर पर ही रहने की धमकी थी. इस संदर्भ में प्रदेश पुलिस द्वारा राज्य गुप्तचर विभाग के साईबर अपराध थाना शिमला में अभियोग संख्या 04/21 दिनांक 31-07-2021 को Act व 66 IT Act के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था.