हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वायरल ऑडियो मामले का आरोपी अजय गुप्ता कोर्ट में पेश, मिली 5 दिन की पुलिस रिमांड - viral audio case in himachal

हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में वायरल ऑडियो मामले में गिरफ्तार आरोपी डॉ. अजय गुप्ता को मंगलवार को अरबिंद मल्होत्रा के अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. विजिलेंस ने इस मामले में जांच तेज करते हुए ऑडियो रिकार्ड करने वाले से लंबी पूछताछ की है. ऑडियो रिकार्ड करने वाले का मोबाइल भी कब्जे में लेकर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

himachal dr ajay gupta remaded
himachal dr ajay gupta remaded

By

Published : May 26, 2020, 10:29 PM IST

शिमला : हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग में खरीद को लेकर कथित घूस लेने से जुड़े ऑडियो के वायरल होने के मामले में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार डीएचएस डॉ. अजय गुप्ता को कोर्ट ने मंगलवार को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. 30 मई को फिर से अजय गुप्ता को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

डॉ. अजय गुप्ता को 20 मई को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था. मेडिकल करवाने पर डॉ. गुप्ता बीमार पाए गए और उन्हें इलाज के लिए दाखिल कर लिया गया. इस दौरान कोर्ट ने डॉ. गुप्ता को न्यायिक हिरात में रखा था.

सोमवार को डॉ. गुप्ता को अस्पताल से डिस्चार्जे कर दिया गया और उन्हें मंगलवार को अरबिंद मल्होत्रा के अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने वायरल ऑडियो मामले में जांच तेज कर दी है. विजिलेंस ने इस मामले में ऑडियो रिकार्ड करने वाले से लंबी पूछताछ की. ऑडियो रिकार्ड करने वाले का मोबाइल भी कब्जे में लेकर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए जुन्गा स्थित लैब में भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि मोबाइल में कई राज छिपे हुए हैं. यही कारण है कि उसकी फॉरेंसिक जांच जरूरी थी. विजिलेंस की टीम अब केस में कड़ियां जोड़ रही है. विजिलेंस के सूत्रों के अनुसार टीम ने ऑडियो रिकार्ड करने वाले व्यक्ति से रिकार्डिंग की मंशा, घूस का मकसद, कितने फोन किसको किए, क्या किसी के इशारे पर ये सब हो रहा था और खरीद मामलों में किस-किस का इंट्रस्ट था, जैसे सवाल किए हैं.

घूस कांड में सभी संदिग्धों की कॉल डिटेल का रिकार्ड जुटाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की विशेष टीम ने प्रदेश से बाहर के भी एक व्यक्ति को जांच में शामिल किया है. उक्त व्यक्ति चंडीगढ़ में रहता है.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य उपकरण घोटाले से जुड़े नेता का नाम सार्वजानिक करे सरकार: रजनीश किमटा

वहीं, विजिलेंस के एडीजी अनुराग गर्ग का कहना है कि ऑडियो रिकार्ड करने वाले ने स्वीकार किया है कि आवाज उसी की है. मोबाइल को जब्त करके उसे फॉरेंसिक जांच के लिए जुन्गा स्थित लैब में भेजा गया है.

फिलहाल, ये मामला राज्य सरकार के लिए गंभीर संकेत है. जिस तरह से वरिष्ठ बीजेपी नेता शांता कुमार ने नाराजगी जताई है, उससे पता चलता है कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा करने वाली बीजेपी के लिए स्थितियां असहज हो रही हैं.

ये भी पढ़ें-जंगल में पशु चराने गई 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म, 32 और 40 साल के हैं आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details