हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुंदर गढ़ासु सड़क को लेकर ग्रामीणों ने PWD के अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन, अब तक शुरू नहीं हो पाया काम - Executive Engineer of PWD Rampur

ननखड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुंगल बालटी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अधिशासी अभियंता रामपुर रजनी से मिला. इस दौरान मुंदर गढ़ासु सड़क को (Mundar Gadhasu road in rampur) लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने मांग उठाई कि इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि यहां के लोगों को इसका लाभ मिल सके.

Mundar Gadhasu road in rampur
मुंदर गढ़ासु सड़क

By

Published : Feb 18, 2022, 10:08 PM IST

रामपुर:ननखड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुंगल बालटी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अधिशासी अभियंता रामपुर रजनी से मिला. इस दौरान मुंदर गढ़ासु सड़क को (Mundar Gadhasu road in rampur) लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने मांग उठाई कि इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि यहां के लोगों को इसका लाभ मिल सके.

उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से कुंगल बालटी पंचायत के कई गांवों को लाभ मिलेगा. जिसे अभी तक यहां के लोग वंचित है. वहीं, लोकसभा उपचुनाव में भी वहां के स्थानीय लोगों द्वारा इस सड़क को लेकर मतदान का बहिशष्कार किया था. यहां के लोगों की यह मांग है कि इस सड़क को जल्द से जल्द निकाला जाए, जिसको लेकर उन्होंने लोकसभा उपचुनाव का भी बहिष्कार किया था.

वहीं, इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान निशा देवी ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य पहले स्थानीय लोगों द्वारा अंशदान के माध्यम से किया गया था, लेकिन अब लोक निर्माण विभाग इस सड़क को अपने अंतर्गत लेकर इसका कार्य सही तरह से करें. यह 11 किलोमीटर सड़क है इस पंचायत की रीढ़ की हड्डी है. इस सड़क के बनने से बागवानों व किसानों के साथ अन्य लोगों को भी अत्यधिक लाभ मिलेगा.

वहीं, इस सड़क को लेकर अधिशासी अभियंता रामपुर रजनीश (Executive Engineer of PWD Rampur) ने बताया कि इस सड़क को एफआरए की क्लीयरेंस मिलने के उपरांत ही सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसको लेकर विभाग इसको किसी योजना में डालकर इसका कार्य जल्द शुरू करेगा. लेकिन पहले एफआरए की क्लीयरेंस मिलना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:सिरमौर का काकोली गांव 21 सालों से कर रहा सड़क का इंतजार, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details