हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कथित सुनिल हत्या मामले में ग्रामीणों ने दिया धरना, लोगों से मिलने पहुंचे विधायक जगत सिंह नेगी - किन्नौर प्रोटेस्ट न्यूज

किन्नौर के गांव काचे के ग्रामीणों ने कथित सुनील हत्याकांड में पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सड़क जाम कर रोष जताया. ग्रामीणों ने घटना के दिन सुनील के साथ मौके पर मौजूद दो अन्य युवकों से पूछताछ किए जाने की मांग उठाई.

Sunil murder case kinnaur
Sunil murder case kinnaur

By

Published : Nov 9, 2020, 8:10 PM IST

किन्नौरः कथित सुनील हत्याकांड को लेकर सोमवार को गांव काचे के ग्रामीणों ने धरना देते सड़क जाम कर दी. ग्रामीणों ने जिला के भावानगर में चार घंटे तक सड़क को जाम रखा और पुलिस से जांच में तेजी लाने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस में इस मामले ढुलमुल रवैया अपना रही है जिसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा.

वहीं, दोपहर के मौके पर किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी भी लोगों से मिलने पहुंचे और पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की. उधर, मौके पर एसडीएम भावानगर मनमोहन ने ग्रामीणों को तथ्यों के आधार पर पूरे मामले को गम्भीरता से छानबीन करने का आश्वासन दिया.

वीडियो.

विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने भी पुलिस की एफआईआर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब यह हत्या हुई तो मृतक के साथ अन्य दो युवक मौके पर मौजूद रहे. ऐसे में नेपाली मूल के व्यक्ति के अलावा दो अन्य युवकों को हिरासत में क्यों नहीं लिया गया. साथ ही दो अन्य युवकों में से एक युवक ने पुलिस में हत्या की शिकायत की थी तो मौके पर पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ क्यों नहीं की.

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम भावानगर मनमोहन ने बताया कि छह नवम्बर की रात को सुनील के हत्या के मामले में एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि इस छानबीन में मौके पर मौजूद दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर गहनता से जांच में जुटी हुई है. एसडीएम कहा कि पुलिस को मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि एसडीएम भावानगर ने इस धरने के दौरान काचे के ग्रामीणों व मृतक सुनील के परिवारजनों को इस मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन भी दिया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग और जांच को देखते हुए अन्य दो युवकों को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है और पूछताछ शुरू की गई है.

ये भी बने-हिमाचल के 11 जिलों में रविवार को जनमंच का हुआ आयोजन, 846 शिकायतें एवं मांग पत्र हुए प्राप्त

ये भी बने-BBN में सड़क हादसों में 7 की मौत, एक परिवार के 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details