हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पानी की समस्या को लेकर NH पर 5 चक्का जाम, कई घंटों तक थमे रहे वाहनों के पहिए - राष्ट्रीय राजमार्ग 5 न्यूज

शिमला के ठियोग में पानी की समस्या को लेकर गुरूवार को ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर चक्का जाम किया. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर वाहनों की आवाजाही बंद रही, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 21, 2019, 11:50 PM IST

शिमला: ठियोग में पानी की समस्या को लेकर गुरूवार को ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर चक्का जाम किया. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर वाहनों की आवाजाही बंद रही और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

ग्रामीणों को नायब तहसीलदार और तहसीलदार ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी आईपीएच और बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 दो घंटे तक वाहनों के पहिए थमे रहे.

वीडियो

पूर्व बीडीसी चेयरमैन राजेंद्र वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में बहुत समय से पानी और बिजली की समस्या है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही. उन्होंने बताया कि आईपीएच विभाग और बिजली विभाग एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं. बता दें कि बीते दिनों पानी की समस्या को लेकर विधायक राकेश सिंघा के पास कई पंचायतों के लोग गए थे, लेकिन संबंधित विभागों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. इसके बाद खफा ग्रामीणों एनएच पर चक्का जाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details