हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दारण गांव के बस स्टैंड में डंगा नहीं लगने से लोग परेशान, PWD से ग्रामीणों ने की ये मांग - बस स्टैंड डंगे की समस्या

दारण गांव में बस स्टैंड के पास डंगे की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे यहां पर बस व अन्य वाहनों को चलाने के साथ-साथ उन्हें मोड़ने की समस्या भी पेश आ रही है.

demand to make danga
demand to make danga

By

Published : Sep 14, 2020, 8:33 PM IST

रामपुरः जिला के अंतर्गत आने दारण गांव में बस स्टैंड के पास डंगे की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे यहां पर बस व अन्य वाहनों को चलाने के साथ-साथ उन्हें मोड़ने की समस्या भी पेश आ रही है. जिसको लेकर कई बार इसे दुरुस्त करने की ग्रामीणों ने मांग भी की गई है.

वहीं, विभाग के सुस्त रवैये के कारण वहां पर डंगे लगने का काम पूरा नहीं हो पा रहा है. स्थानीय ग्रामीण लछी राम, करतार, प्रताप जेलटा, अजित कराटा आदि ने बताया कि यह काम विभाग ने शुरुआती अगस्त के महीने में शुरू किया था, लेकिन 26 अगस्त को इस काम को अधर में ही छोड़ कर ठेकेदार चले गए.

वीडियो.

जिसका निर्माण अभी तक शुरू नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सेब का सीजन चल रहा है, लेकिन यहां पर सड़क सही ना होने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह दारण गांव का मुख्य स्टेशन है. जहां पर सड़क सुविधा सही नहीं है.

इसके अलावा ग्रमीणों के पास अन्य खाली जगह भी नहीं है. जहां पर वह अपने वाहनों को पार्क कर सके और मोड़ सके. इसी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने मांग की है कि इस डंगे को जल्द से जल्द लगाया जाए, ताकि सेब सीजन में स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत पेश न आए.

वहीं, रामपुर कांग्रेस युवा उपाध्यक्ष अजय राणा ने बताया कि वहां के ग्रामीण लंबे समय से इस डंगे को लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने मांग करते हुए कहा की इस डंगे का निर्माण दारण गांव में जल्द से जल्द किया जाए. अन्यथा 10 दिन के बाद वहां के ग्रामीण एकत्रित होकर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ेंःविशाल नैहरिया ने सदन में उठाया योल कैंट में टैक्स बढ़ाने का मामला, क्षेत्र में पंचायत चुनाव की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details