रामपुरः जिला के अंतर्गत आने दारण गांव में बस स्टैंड के पास डंगे की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे यहां पर बस व अन्य वाहनों को चलाने के साथ-साथ उन्हें मोड़ने की समस्या भी पेश आ रही है. जिसको लेकर कई बार इसे दुरुस्त करने की ग्रामीणों ने मांग भी की गई है.
वहीं, विभाग के सुस्त रवैये के कारण वहां पर डंगे लगने का काम पूरा नहीं हो पा रहा है. स्थानीय ग्रामीण लछी राम, करतार, प्रताप जेलटा, अजित कराटा आदि ने बताया कि यह काम विभाग ने शुरुआती अगस्त के महीने में शुरू किया था, लेकिन 26 अगस्त को इस काम को अधर में ही छोड़ कर ठेकेदार चले गए.
जिसका निर्माण अभी तक शुरू नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सेब का सीजन चल रहा है, लेकिन यहां पर सड़क सही ना होने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह दारण गांव का मुख्य स्टेशन है. जहां पर सड़क सुविधा सही नहीं है.