जयपुर/शिमला: विक्रमादित्य सिंह शुक्रवार देर रात अमेठ के राजघराने की बेटी सुदर्शना कुमारी के साथ जयपुर के कनोतागढ़ पैलेस में सात जन्मों के बंधन में बंध गए. इस शाही शादी में कई रियासतों के शाही मेहमान शामिल हुए.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह की पत्नि महारानी परनीत कौर और चंबा की विधायक आशा कुमारी भी इस शादी में शामिल हुईं. आशा कुमारी वीरभद्र सिंह की रिश्तेदार हैं. विक्रमादित्य सिंह की बहन अपराजिता सिंह के साथ परिवार के सभी सदस्य इस शादी में शामिल हुईं. जुन्गा राजघराने से प्रतिभा सिंह के रिश्तेदार भी वहां पहुंचे थे.
कनोतागढ़ पैलेस में शुक्रवार को पूरा दिन विक्रमादित्य सिंह की शादी की रस्में चलती रहीं. दोपहर में विक्रमादित्य सिंह की टीका रस्म पूरी की गई, जिसमें परिवार के सदस्यों ने उनका अभिषेक किया. नाटियों को दौर दो दिन से लगातार जारी था. वीरभद्र सिंह भी नाटी पर खूब झूमते नजर आए. शादी समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खासे खुश नजर आए
इसके बाद विक्रमादित्य सिंह शाही अंदाज में हाथी पर सवार होकर अपनी जीवन संगिनी को ब्याहने निकले. विक्रमादित्य सिंह शाही पोशाक में ही बारात लेकर निकले. इस खास मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत अन्य वीवीआईपी लोग पहुंचे थे.