शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भाजपा जॉइन करने की सलाह पर कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया और मुख्यमंत्री को अपनी चिंता करने की सलाह दी है.(Vikramaditya Singh on Jairam Thakur)
हम बिकाऊ नहीं:विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमारा परिवार है. 1962 से लेकर कांग्रेस परिवार में है और ताउम्र कांग्रेस परिवार में ही रहेंगे. 1977 में जब बड़े -बड़े कांग्रेसी कांग्रेस छोड़कर चले गए थे और शिमला स्थित कांग्रेस दफ़्तर पर ताला लगा दिया था तब “हॉली लॉज” से 3 साल प्रदेश कांग्रेस पार्टी का कार्यालय चला. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम बिकाऊ नहीं है, आपके 500 करोड़ आपको मुबारक हो.