शिमला: शिमला नगर निगम के पुनर्सीमांकन (Shimla Municipal Corporation Re-delimitation) पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस नेता और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है और भजापा पर अपने फायदे के लिए गलत तरीके से डीलिमिटेशन करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही शिमला उपायुक्त को भी अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए नियमों से बाहर जाकर काम न करने के चेतावनी दी है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला नगर निगम की डीलिमिटेशन को लेकर हाईकोर्ट ने आज जो फैसला (e-delimitation of Shimla Municipal Corporation) सुनाया है, वह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि अभी 2 वार्डों के लिए फैसला है और अन्य वार्डों में भी इस तरह की कहीं गलत तरीके से डीलिमिटेशन की गई होगी तो कांग्रेस उनको लेकर भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी ने न केवल कुछ वार्ड में पुनर्सीमांकन में गड़बड़ी की है, बल्कि कई अन्य वार्ड भी ऐसे हैं जहां अपने फायदे के लिए गलत तरीके से पुनर्सीमांकन किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में और याचिकाएं भी दायर करेगी.