शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) में अब तीन माह रहे गए हैं और चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अब हिमाचल में सीबीआई और ईडी के आने की संभावना जताई है. कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हिमाचल में ईडी और सीबीआई के दस्तक देने की बात कही (vikramaditya singh on CBI and ED raid) है.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि सुनने में आया है हिमाचल प्रदेश में ईडी और सीबीआई दस्तक देने वाली है और होली लॉज के दरवाजे आपके लिए खुले हैं. जलपान की व्यवस्था भी कर दी गई (vikramaditya singh post on CBI and ED) है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र पर आरोप था कि 2009 से 2011 के बीच उनके केंद्र में मंत्री रहने के दौरान उन्होंने और उनके परिवार ने 6.1 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की, जो कि उनकी आय से अधिक थी.