शिमलाःविधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण में जारी कार्यों और लोगों को आ रही समस्याओं को लेकर विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया. बैठक में विशेष कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने बैठक में जहां क्षेत्र में हो रहे कार्यों का फीडबैक लिया. वहीं, समस्याओं को भी सुना. साथ ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए ऑनलाइन सदस्यता करने की अपील की. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे समय-समय पर अपने विधानसभा क्षेत्र की आवाज उठा रहे हैं.
हालांकि अभी कांग्रेस विपक्ष में है. बाजवूद इसके क्षेत्र की समस्याओं का निवारण करने और विधायक निधि से क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं. क्षेत्र में जो विकास कार्य हो रहे हैं, उसमें महिलाओं, बुजुर्गों और खास कर युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युवाओं को मजबूत करने के साथ उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा.