हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कंगना रनौत को पद्मश्री मिलने पर कांग्रेस MLA विक्रमादित्य सिंह ने दी बधाई - Congress MLA Vikramaditya Singh

हिमाचल की बेटी कंगना रनौत को पद्मश्री सम्मान मिलने के बाद बधाइयों का तांता लग गया है. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) ने भी मशहूर अभिनेत्री को बधाई दी है. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा है कि, 'आपकी उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश की समस्त जनता को गर्व है. आप उन्नति की राह पर इसी तरह निरंतर आगे बढ़ती रहें, यही कामना करता हूं.'

Vikramaditya Singh congratulates Kangana Ranaut
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत को दी बधाई

By

Published : Nov 9, 2021, 3:20 PM IST

शिमला: हिमाचल से संबंध रखने वाली मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (bollywood actress kangana ranaut) को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने पर बधाइयों का तांता लग गया है. प्रदेश में सीएम जयराम और कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ कई नेताओं ने कंगना रनौत को इस उपलब्धि पर बधाई है. इस कड़ी में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री को बधाई दी है. हिमाचल के कला जगत से जुड़े लोगों ने भी कंगना को पद्मश्री मिलने पर बधाई दी है.

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'आदरणीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा देवभूमि हिमाचल की बेटी एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत को पद्म श्री पुरस्कार भेंट किए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. आपकी उपलब्धि पर हिमाचल प्रदेश की समस्त जनता को गर्व है. आप उन्नति की राह पर इसी तरह निरंतर आगे बढ़ती रहें, यही कामना करता हूं.'

विक्रमादित्य सिंह की पोस्ट.

बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल के मंडी जिले (Mandi District) से संबंध रखती हैं और उन्होंने मनाली में अपना घर भी बनाया है. कंगना के परिजन कुछ समय पूर्व विवाद में घिरने के बाद भाजपा की सदस्यता लेने के कारण भी चर्चा में रहे. कंगना रनौत को हिमाचल सरकार की मांग पर गृह मंत्रालय ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा भी प्रदान की है.

ये भी पढ़ें:उपचुनावों में महंगाई नहीं विकास पर होती है वोटिंग: महेश्वर सिंह

ये भी पढ़ें:इस दिन से शुरू हो रही हैं HP BOARD की टर्म एक परीक्षाएं, CCTV से रखी जाएगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details