शिमलाःयुवा कांग्रेस ने नागरिकता कानून को लेकर मशाल मार्च कर विरोध प्रर्दशन किया. नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, शनिवार को शिमला के संजौली में युवा कांग्रेस ने मशाल रैली का आयोजन कर इस नागरिकता बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने समिट्री टनल से संजौली चौक तक रैली निकाली.
जहां पर युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह भी रैली में शामिल हुए और केंद्र की मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला. रैली में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए देश विभाजन के आरोप लगाए. साथ ही कहा कि मोदी सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आज महंगाई बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बिल ला रही है.