हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कौशल विकास प्रशिक्षण के नाम पर फर्जीवाड़ा, विजिलेंस ने दर्ज की FIR - हिमाचल की ताजा खबरें

प्रदेश में कौशल विकास(Skill Development) के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. शिकायत पर विजिलेंस(vigilance) ने मामला दर्ज किया है.हिमाचल कंसल्टेंसी ऑर्गनाइजेशन (हिमकॉन) द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों में वित्तीय गबन और सरकारी धन के हेरफेर का मामला सामने आया है.

Vigilance filed FIR on fraud in the name of skill development training
कौशल विकास प्रशिक्षण के नाम पर फर्जीवाड़ा

By

Published : Nov 10, 2021, 8:08 PM IST

शिमला: प्रदेश में कौशल विकास(Skill Development) के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. शिकायत पर विजिलेंस(vigilance) ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की आढ़ में फर्जीवाड़ा चल रहा है. राज्य भर में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए हिमाचल कंसल्टेंसी ऑर्गनाइजेशन (हिमकॉन) द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों में वित्तीय गबन और सरकारी धन के हेरफेर का मामला सामने आया है. विजिलेंस ब्यूरो ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया है.


मामले के अनुसार हिमकॉन ने कुल्लू के निरमंड, मंडी के करसोग व पधर और शिमला के नेरवा में वर्ष 2013 से 2014 तक फल प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर सात लाख रुपए खर्च किए थे. इन कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल पर 25 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया था. इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड ने सात लाख रुपए की राशि मंजूर की थी. डीजीपी संजय कुंडू ने बुधवार को बताया कि विजिलेंस पुलिस स्टेशन शिमला में धारा 420, 467, 468, 471 और 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें :PM 17 नवंबर को पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को वर्चुअली करेंगे संबोधित ,विधानसभा अध्यक्ष परमार ने दी ये जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details