शिमला: साल 1883 में बने शिमला जनरल पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों का राष्ट्रगान (National Anthem) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwani Vaishnav) ने भी इसे अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा किया है. इस वीडियो में शिमला पोस्ट ऑफिस (Shimla Post Office) के कर्मचारी राष्ट्रगान गाते हुए नजर आ रहे हैं. डाकघर के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान का वीडियो आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के लिए रिकॉर्ड किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 25 जुलाई को अपने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' (Radio Program Mann Ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए देशवासियों से अपील की थी कि वह स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने इसे लेकर एक मुहिम भी शुरू की है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 15 अगस्त को एक आयोजन किया जा रहा है. सांस्कृतिक मंत्रालय (Ministry of Culture) की कोशिश है कि इस दिन ज्यादा से ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएं. इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है. इस वेबसाइट का नाम rashtragaan.in दिया गया है. इस वेबसाइट की मदद से राष्ट्रगान गाकर, उसे रिकॉर्ड कर इस अभियान से जुड़ा जा सकता है.