हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इलाज से इनकार करने पर रामपुर में वेटरनरी फार्मासिस्ट के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला - डीएसपी आनी रवींद्र सिंह नेगी

स्टेशन से बाहर काम से गए एक वेटरनरी फार्मासिस्ट के देर शाम गाय का इलाज करने में असमर्थता जताने पर एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट (Veterinary pharmacist assaulted in Rampur) करने का मामला सामने आया है. पुलिस थाना आनी के तहत ये मामला दर्ज किया गया है.

Veterinary pharmacist assaulted in Rampur
वेटरनरी फार्मासिस्ट

By

Published : Jun 3, 2022, 10:40 AM IST

रामपुर:स्टेशन से बाहर काम से गए एक वेटरनरी फार्मासिस्ट के देर शाम गाय का इलाज करने में असमर्थता जताने पर एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट (Veterinary pharmacist assaulted in Rampur) करने का मामला सामने आया है. पुलिस थाना आनी के तहत ये मामला दर्ज किया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि आनी खण्ड के कोठी के करोट वेटनरी डिस्पेंसरी में बतौर फार्मासिस्ट तैनात धनी राम ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

रिपोर्ट में फार्मासिस्ट ने शिकायत दी है कि एक जून को वह दिन के समय पशु औषधालय कुंगश गया हुआ था, जहां से वापिस आते समय शाम के करीब साढ़े चार बजे पोखरी गांव के रहने वाले राजीव कुमार ने उसे अपनी बीमार गाय का चेकअप करने को लेकर फोन किया. जिस पर वेटनरी फार्मासिस्ट धनी राम ने अगले दिन सुबह के समय मिलने और चेकअप करने की बात कही. फार्मासिस्ट की बात पर राजीव कुमार आग बबूला होकर दूरभाष पर ही उसके साथ गाली गलौज करने लगा. वहीं, जैसे ही वेटरनरी फार्मासिस्ट रैईनाला पहुंचा तो वहां पर राजीव कुमार ने उसका रास्ता रोककर डंडे से उस पर जानलेवा हमला कर दिया.

इस मारपीट में वेटनरी फार्मासिस्ट के सिर, दाएं हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल आनी लाया गया. जहां से सिटी स्कैन करवाने उसे रामपुर अस्पताल भेजा गया. डीएसपी आनी रवींद्र सिंह नेगी (DSP Anni Ravindra Singh Negi) ने बताया कि पुलिस ने राजीव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details