हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुफरी में बर्फबारी, फिसलन से बढ़ी वाहन चालकों की मुश्किलें - himachal news

कुफरी में सुबह से यातायात में बाधा बनी रही जिसके चलते लोग परेशान रहे. राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर फागु से कुफ़री के बीच बर्फ लगातार जारी है।प्रशासन सुबह से ही बर्फ हटाने के काम मे जुटा हुआ है.

Vehicles skid due to snow in Kufri
कुफरी में बर्फबारी

By

Published : Mar 7, 2020, 9:20 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलाव से लोग ठंड की चपेट में आ गए हैं. कुफरी में हुई इस बर्फबारी से कुफरी का नजारा मनमोहक हो गया है. बर्फबारी से कुफरी का नजारा मनमोहक हो गया है. पर्यटकों का भी कुफरी में तांता लग रहा है.

कुफरी में सुबह से यातायात में बाधा बनी रही, जिसके चलते लोग परेशान रहे. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर फागू से कुफरी के बीच बर्फ लगातार जारी है. प्रशासन सुबह से ही बर्फ हटाने के काम मे जुटा हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रशासन लोगों को भी आगाह कर रहा है कि घर से जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकले. कुफरी में हुई इस बर्फबारी से दिन भर इक्का दुका वाहन ही चले जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह से शाम तक रुक-रुक हो रही बर्फ से फिसलन बहुत ज्यादा हो गई जिसके चलते कई वाहन फिसल कर दुर्घटना का शिकार हो गए.

हालांकि सड़क के किनारे लगे क्रेश बेरिकेट से किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वाहन को ज्यादा नुकसान हुआ है. लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि सुबह से फिसलन बहुत ज्यादा है. वाहनों को चलाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.

कर्मचारियों का कहना है कि सड़क पर सुबह से फिसलन है और गाड़ियों के फिसलने का क्रम जारी है. उन्होंने कहा कि बर्फ की वजह से बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है, लेकिन वो लगातार ऐसी ठंड में सड़क पर रेत डालकर गाड़ियों को निकाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:NH-907 की हालत खस्ता, सड़क पर नाव की तरह हिचकोले खाती हैं गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details