शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलाव से लोग ठंड की चपेट में आ गए हैं. कुफरी में हुई इस बर्फबारी से कुफरी का नजारा मनमोहक हो गया है. बर्फबारी से कुफरी का नजारा मनमोहक हो गया है. पर्यटकों का भी कुफरी में तांता लग रहा है.
कुफरी में सुबह से यातायात में बाधा बनी रही, जिसके चलते लोग परेशान रहे. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर फागू से कुफरी के बीच बर्फ लगातार जारी है. प्रशासन सुबह से ही बर्फ हटाने के काम मे जुटा हुआ है.
प्रशासन लोगों को भी आगाह कर रहा है कि घर से जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकले. कुफरी में हुई इस बर्फबारी से दिन भर इक्का दुका वाहन ही चले जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह से शाम तक रुक-रुक हो रही बर्फ से फिसलन बहुत ज्यादा हो गई जिसके चलते कई वाहन फिसल कर दुर्घटना का शिकार हो गए.