शिमला:प्रदेश की राजधानी शिमला से निचले हिमाचल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर घंडल के समीप वैली ब्रिज बन कर तैयार हो गया है. मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सबसे पहले पूजा-अर्चना की. इसके बाद ब्रिज से जेसीबी और बड़े ट्रक को पार करवा कर ट्रायल किया. ट्रायल के बाद ब्रिज को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया.
वाहनों की आवाजाही शुरू होने पर प्रशासन की ओर से ब्रिज के दोनों तरफ पुलिस के जवानों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस पुल को सोमवार को ही तैयार कर लिया गया था. पुल पर सीमेंट का जो काम किया गया था, मंगलवार की सुबह तक वह भी पूरी तरह से सूख गया.
ब्रिज शुरू होने से 18 किलोमीटर का जो अतिरिक्त सफर निचले हिमाचल को जाने वाले लोगों को पिछले एक महीने से करना पड़ रहा था. उससे लोगों को निजात मिल गई है. पिछले एक महीने से घंडल में सड़क के धंसने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोक निर्माण विभाग ने रिकॉर्ड समय में ब्रिज तैयार कर लोगों को एक नई सुविधा दी है.