हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला-मंडी NH-205 पर घंडल में वैली ब्रिज बनकर तैयार, वाहनों की आवाजाही शुरू - Valley Bridge in Shimla

शिमला जिले के घंडल गांव में लैंडस्लाइड की वजह से नेशनल हाई-वे-205 पिछले एक महीने से बाधित हो गया था. लैंडस्लाइड वाली जगह पर पीडब्ल्यूडी ने वैली ब्रिज का निर्माण कराया है. मंगलवार को पूजा अर्चना के बाद ब्रिज को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

vehicle-movement-start-on-valley-bridge-in-ghandal-village-of-shimla
फोटो.

By

Published : Oct 12, 2021, 7:09 PM IST

शिमला:प्रदेश की राजधानी शिमला से निचले हिमाचल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर घंडल के समीप वैली ब्रिज बन कर तैयार हो गया है. मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सबसे पहले पूजा-अर्चना की. इसके बाद ब्रिज से जेसीबी और बड़े ट्रक को पार करवा कर ट्रायल किया. ट्रायल के बाद ब्रिज को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया.

वाहनों की आवाजाही शुरू होने पर प्रशासन की ओर से ब्रिज के दोनों तरफ पुलिस के जवानों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस पुल को सोमवार को ही तैयार कर लिया गया था. पुल पर सीमेंट का जो काम किया गया था, मंगलवार की सुबह तक वह भी पूरी तरह से सूख गया.

ब्रिज शुरू होने से 18 किलोमीटर का जो अतिरिक्त सफर निचले हिमाचल को जाने वाले लोगों को पिछले एक महीने से करना पड़ रहा था. उससे लोगों को निजात मिल गई है. पिछले एक महीने से घंडल में सड़क के धंसने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोक निर्माण विभाग ने रिकॉर्ड समय में ब्रिज तैयार कर लोगों को एक नई सुविधा दी है.

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता धामी मंडल ने कहा कि ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया है. इस वैली ब्रिज से 20 टन भार वाले वाहनों को गुजरने की मंजूरी होगी. साथ ही वाहनों को 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से गुजरने के निर्देश जारी किए गए हैं.

आपको बता दें कि बीते 13 सितंबर को हुई भारी बारिश के कारण घंडल गांव के करीब नेशनल हाई-वे 205 धंस गया था. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. अब लैंडस्लाइड की जगह पर पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ने वैली ब्रिज का निर्माण कराया है. ब्रिज से आवाजाही शुरू होने से लोगों को निचले इलाकों में जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की हिम केयर योजना बनी 'गरीब केयर योजना', 56 टेस्ट होते हैं फ्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details