शिमलाःकोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में अब हर रोज सात घंटे की छूट दी गई है, लेकिन इस छूट के बाद भी बाजारों में खरीददार नहीं पहुंच रहे हैं. रविवार को शिमला के बाजारों में पूरा दिन सन्नाटा छाया रहा. खास कर सब्जी मंडी में बहुत कम लोग सब्जियां खरीदने पहुंचे. जिसके चलते सब्जी विक्रेताओं को सब्जी के भाव कम करने पड़े.
अन्य दिनों में बिकने वाली सब्जियां रविवार को सब्जी मंडी में दस रुपये प्रति किलो बेचने के लिए दुकानदारों को मजबूर होना पड़ा. इससे दुकानदारो को नुकसान झेलना पड़ा. दुकानदारों का कहना है कि अन्य दिनों के मुकाबले रविवार को काफी कम लोग खरीददारी करने बाजार में आ रहे हैं जिससे सब्जियों के रेट कम करने पड़ रहे हैं. सभी सब्जियां 10 से 15 रुपये किलो बिक रही है.