शिमलाःप्रदेश के स्कूलों में लंबे समय से कला और शारीरिक शिक्षकों के खाली पड़े पदों को जल्द ही भरा जा सकता है. शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सबसे पहले सौ से अधिक संख्या वाले स्कूलों में खाली पडे पदों को भरा जाएगा.
बुधवार को सीएंडवी अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह के साथ निदेशालय में बैठक की. इस बैठक में उनके मांगपत्र पर भी चर्चा की गई जिसमें यह मांग प्रमुख थी कि प्रदेश के जिन माध्यमिक स्कूलों में कला ओर शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं उन्हें भरा जाए. प्रारंभिक शिक्षा निदेशक शुभकरण सिंह ने कहा कि जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.