उत्तरकाशी: जनपद के सीमान्त बंगाण क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को अपने घर से 10 से 12 किमी दूर कोटाधार की पहाड़ी पर जाना पड़ रहा है, जहां पर वह पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के मोबाइल नेटवर्क से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से बंगाण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं अपने घर से दूर पहाड़ी पर बैठकर ऑनलाइन शिक्षा ले रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में एक नेटवर्क है जो काम नहीं करता है, इसलिए छात्र-छात्राओं को यहां पहाड़ी पर आना पड़ रहा है, क्योंकि इस पहाड़ी पर पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश का मोबाइल नेटवर्क पकड़ता है.