देहरादून/शिमला: हिमाचल के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी देहरादून दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात कर ऊर्जा क्षेत्र में जरूरी परियोजनाओं को लेकर बातचीत की. जिसके बाद तय किया गया कि हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड भी प्रदेश की ठप पड़ी परियोजनाओं को पीपीपी मोड पर देगा. साथ ही सुखराम चौधरी ने उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री से पांवटा साहिब(Paonta Sahib) में 220KV का सब स्टेशन बनाए जाने को लेकर मंजूरी की बात कही. जिसे मान लिया गया है.
हिमाचल के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी उत्तराखंड के साथ हिमाचल की चल रही तमाम परियोजनाओं को लेकर बात करने पहुंचे. इस दौरान सुखराम चौधरी ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से हिमाचल और उत्तराखंड के ज्वाइंट वेंचर में चल रही परियोजनाओं को लेकर बात की. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री से पांवटा साहिब में 220KV के सब स्टेशन बनाए जाने को लेकर मंजूरी की बात कही. जिसे ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने मान लिया है.
बता दें कि सामूहिक परियोजना के तहत उत्तराखंड से हिमाचल को 200 मेगा वाट निशुल्क बिजली दी जाती है. उत्तराखंड से यह बिजली काफी लंबी लाइन से होते हुए पांवटा साहिब पहुंचती है. ऐसे भी लाइन लॉस की गुंजाइश ज्यादा रहती है. लिहाजा हिमाचल सरकार पांवटा में ही 220 केवी का सब स्टेशन बनाने की मंजूरी उत्तराखंड से ले रही है, ताकि सीधे उत्तराखंड से इस फ्री बिजली को पांवटा इंडस्ट्रियल एरिया तक पहुंचाया जा सके.