हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उरणी के लोगों के साथ किया जा रहा छल, टावर लाइन बनाकर कानून का हो रहा उल्लंघन - उरणी टावर लाइन

किन्नौर के उरणी से वांगतू तक एचपीटीसीएल कंपनी धड़ल्ले से टावर लाइन बिछाने का काम कर रही है जिसमें डीसी किन्नौर ने इनको पंचायत के बिना अनुमति के एनओसी दी है जिसमें डीसी किन्नौर ने जनजातीय कानूनों का उल्लंघन किया है.

Urni transmission line
उरणी टावर लाइन

By

Published : Dec 11, 2019, 2:29 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के उरणी से वांगतू तक बिछ रहे टावर लाइन को लेकर उरणी गांव के लोगों व वन अधिकार संघर्ष समिति के सदस्य रामानन्द नेगी ने आपत्ति जताई है. रामानन्द नेगी ने कहा कि डीसी किन्नौर ने पंचायत के बिना अनुमति के कंपनी को एनओसी देने पर विरोध जताया है.

रामानन्द नेगी ने कहा कि एचपीटीसीएल कंपनी धड़ल्ले से टावर लाइन बिछाने का काम कर रही है जिसमें डीसी किन्नौर ने इनको पंचायत के बिना अनुमति के एनओसी दी है जिसमें डीसी किन्नौर ने जनजातीय कानूनों का उल्लंघन किया है. इसके कारण चार पंचायतों को मुआवजा नहीं मिला, टावर लाइन बिछने से कई पंचायत खतरे में है.

वीडियो रिपोर्ट

रामानन्द नेगी ने कहा कि उरणी से लेकर इसके आसपास चगाव व कई अन्य पंचायते इसकी चपेट में आ रहे है. ऐसे में एचपीटीसीएल कंपनी वाले पंचायत के दायरे में आने वाली जमीनों को मनमर्जी से खोदकर अपने टावर लाइन बिछा रही है जो सरासर गलत है और कानून का उल्लंघन किया जा रहा है. डीसी किन्नौर ने कंपनी को एनओसी देकर कई ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के साथ छल किया है जिसका खामियाजा उनको भुक्तना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: खेत-बागीचे में श्रम के मोर्चे पर फख्र से डटी हैं सीएम जयराम की मां, जरा भी नहीं बदली उनकी दिनचर्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details