किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के उरणी से वांगतू तक बिछ रहे टावर लाइन को लेकर उरणी गांव के लोगों व वन अधिकार संघर्ष समिति के सदस्य रामानन्द नेगी ने आपत्ति जताई है. रामानन्द नेगी ने कहा कि डीसी किन्नौर ने पंचायत के बिना अनुमति के कंपनी को एनओसी देने पर विरोध जताया है.
रामानन्द नेगी ने कहा कि एचपीटीसीएल कंपनी धड़ल्ले से टावर लाइन बिछाने का काम कर रही है जिसमें डीसी किन्नौर ने इनको पंचायत के बिना अनुमति के एनओसी दी है जिसमें डीसी किन्नौर ने जनजातीय कानूनों का उल्लंघन किया है. इसके कारण चार पंचायतों को मुआवजा नहीं मिला, टावर लाइन बिछने से कई पंचायत खतरे में है.