हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बेनमौर वार्ड में बने ओपन जिम का शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया लोकार्पण - बैनमोर वार्ड में बना ओपन जिम

रविवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शहर के बैनमोर वार्ड में पांच लाख रुपये की लागत से बने ओपन जिम का लोकार्पण किया. साथ ही शहर के अन्य वार्डो में भी इसी तरह के जिम बनाने की बात कही.

लोकार्पण करते शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज
Urban Development Minister Suresh Bhardwaj

By

Published : Sep 13, 2020, 7:29 PM IST

शिमला: रविवार को शहर के बैनमोर वार्ड में बने ओपन जिम के लोकार्पण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल, सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे. इसी बीच शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ओपन जिम की शुरूआत की और शहर के अन्य वार्डो में भी इसी तरह के जिम बनाने की बात कही.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शहर के वार्डो में जगह की कमी है, लेकिन जहां भी जगह मिलेगी वहां इस तरह के जिम बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ओपन जिम के साथ में मैदान भी बनाया गया है, जहां बच्चे किताबी जिंदगी से दूर खेल-कूद कर सकेंगे. साथ ही बुजुर्गो के लिए भी यहां पर कसरत करने के लिए उपकरण लगाए गए हैं. खास बात ये है कि ओपन जिम के खुलने से लोग खुली हवा में कसरत कर सकते हैं, जिससे उनका शरीर भी स्वस्थ्य रहेगा.

वीडियो.

बता दें कि वार्ड के राम चंद्रा चौक पर नगर निगम ने पहाड़ी पर डंगा लगाकर ओपन जिम बनाया है. यहां पर लोगों को बैठने के लिए भी जगह बनाई गई है. इस पर करीब पांच लाख रुपये खर्च किए गए हैं, जिसमें से ढाई लाख रुपये के उपकरण ओपन जिम में लगाए गए हैं. वार्ड में ये पहला ओपन जिम है, जबकि दो और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें:रेणुका जी में पुल निर्माण में लगी पोकलेन मशीन मलबे में दबी, बाल-बाल बचा चालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details