शिमला: कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज (cabinet minister Suresh bhardwaj) ने आम आदमी पार्टी के नेताओं की हिमाचल में की घोषणाओं को कोरा झूठ बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अन्ना हजारे के नाम पर राजनीतिक रोटियां (Kejriwal education guarantee in himacha) सेंक रहे हैं. ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के नाम पर आज तक रोटियां सेंकती रही है.
सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की हालत सबके सामने है. जब से मनीष सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला है तब से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट गिरी है. हिमाचल प्रदेश हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली से बेहतर रहा है. उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली और पंजाब में आप सत्ता में आई है, राज्यों की स्थिति खराब हो गई है.
कैबिनेट मंत्री ने दिल्ली की आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के शिक्षा मानक हिमाचल प्रदेश से काफी पीछे हैं. हिमाचल की साक्षरता दर (Literacy Rate in Himachal) 99.9 प्रतिशत है और जब राष्ट्रीय स्तर पर तुलना की जाती है तो दिल्ली हिमाचल से बहुत पीछे है. उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है और पंजाब में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.