हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के अपस्ट्रीम डैम का शुभारंभ, SJVN के MD नंदलाल शर्मा ने ये कहा - Dhaulasiddha project inaugurated

एसजेवीएन के MD नंदलाल शर्मा ने धौलासिद्ध हाइड्रो प्रोजेक्ट (dhaulaasiddh haidro projekt) के अपस्ट्रीम डैम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि 253 मीटर लंबी डायवर्जन टनल को साढ़े सात महीने की अवधि में पूर्ण किया गया है.

धौलासिद्ध प्रोजेक्ट
धौलासिद्ध प्रोजेक्ट

By

Published : Jul 9, 2022, 7:10 AM IST

शिमला:एसजेवीएन के MD नंदलाल शर्मा ने धौलासिद्ध हाइड्रो प्रोजेक्ट (dhaulaasiddh haidro projekt) के अपस्ट्रीम डैम का शुभारंभ किया. कुछ दिन पहले ही हमीरपुर में 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की नदी डायवर्जन अरेंजमेंट का SJVN प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष नंदलाल शर्मा ने उद्घाटन किया था.



परियोजना स्थलों का निरीक्षण किया:इस मौके पर नंदलाल शर्मा ने बताया कि 253 मीटर लंबी डायवर्जन टनल को साढ़े सात महीने की अवधि में पूर्ण किया गया. इलेक्ट्रो-मैकेनिकल वर्क्स के लिए 136.64 करोड़ रुपए और सिविल एवं हाइड्रो-मैकेनिकल वर्क्स के लिए 526.92 करोड़ रुपए की राशि के संकार्यों को अवार्ड किया जा चुका है. परियोजना के आधिकारिक दौरे के दौरान नंदलाल शर्मा ने परियोजना स्थलों का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान प्रबंध निदेशक ने कर्मचारियों को प्रेरित किया और सभी घटकों की निर्माण गतिविधियों को समय से पूर्व करने के लिए एकजुटता से प्रयास करने और समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया.

रन ऑफ रिवर योजना :उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में परियोजना की कमीशनिंग के लक्ष्य को निर्धारित कर रहे है. इससे एसजेवीएन को वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट की स्थापित क्षमता के विजन को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी. धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना हिमाचल के हमीरपुर जिले के धौलासिद्ध में ब्यास नदी पर एक रन ऑफ रिवर योजना है. इसे बिल्ड-ओन-ऑपरेट-मेंटेन के आधार पर लागू किया जा रहा है. परियोजना की अनुमानित लागत 687 करोड़ रुपए है. परियोजना के पूरा होने पर यह परियोजना 90 प्रतशित विश्वसनीय वर्ष में 304 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादित करेगी. इस अवसर पर निदेशक कार्मिक गीता कपूर, निदेशक सिविल एसपी बंसल, परियोजना प्रमुख परमिंद्र अवस्थी सहित परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details