हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MC Shimla Meeting: मनोनीत पार्षदों को लेकर सदन में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने अनदेखी का लगाया आरोप

शिमला नगर निगम की मासिक बैठक (MC Shimla Meeting) खूब हंगामेदार रही. बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम पर भेदभाव करने के आरोप लगाए. कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि पार्षदों से ज्यादा मनोनीत पार्षदों के कार्यों को तरजीह दी जा रही है. बैठक में हंगामा (Uproar in MC Shimla meeting) इतना बढ़ गया कि महापौर ने सदन स्थगित कर दिया और खुद बाहर निकल गईं.

MC Shimla Meeting
एमसी शिमला बैठक में हंगामा

By

Published : Dec 28, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 6:52 PM IST

शिमला:शिमला नगर निगम की मासिक बैठक (MC Shimla Meeting) में मनोनीत पार्षदों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. मंगलवार को बैठक में कांग्रेस पार्षद शारदा चौहान (Congress Councillor Sharda Chauhan) ने नगर निगम पर उनके कार्य न करने और मनोनीत पार्षद से कार्य करवाने के आरोप लगाए. जिस पर भाजपा पार्षद भड़क गए और सदन में हंगामा शुरू (Uproar in MC Shimla meeting) कर दिया और कांग्रेस के पार्षद सदन के बीच आ कर बैठ गए. कांग्रेस ने भाजपा शासित नगर निगम पर कांग्रेस के पार्षदों की अनदेखी के आरोप लगाए.

कांग्रेस के पार्षद सदन के बीच में आकर धरने पर (MC Shimla Meeting) बैठ गए. सदन में करीब 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा. वहीं, हंगामे के बीच महापौर ने सदन स्थगित कर दिया और खुद बाहर निकल गईं. समिट्री वार्ड से कांग्रेस पार्षद शारदा चौहान ने कहा कि वह पिछले काफी समय से वार्ड में कार्यों को लेकर प्रस्ताव दे रही हैं, लेकिन उनके द्वारा दिए जा रहे प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए जाते जबकि मनोनीत पार्षद से कार्य करवाए जा रहे हैं. नगर निगम उनके साथ भेदभाव कर रहा है जबकि वे चुनकर आए हैं. बावजूद इसके उनके कार्यों को तरजीह नहीं दी जाती है. उन्होंने साफ कर दिया कि यदि उनके साथ इस तरह का भेदभाव खत्म नहीं किया जाता है तो वो सदन में धरने में बैठी रहेंगी और सदन की कार्यवाही (MC SHIMLA meeting postponed) नहीं चलने देंगी.

वीडियो.

वहीं, कांग्रेस के पार्षद दिवाकर दत्त शर्मा ने (Congress councillor Divakar Dutt Sharma) कहा कि नगर निगम द्वारा कांग्रेस के पार्षदों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. पार्षदों से ज्यादा मनोनीत पार्षदों के कार्यों को तरजीह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षद शारदा ने जब अपने संबंधित वार्ड क्षेत्र का मामला सदन में उठाया तो महापौर उसका जवाब देने के बजाय सदन छोड़कर चली गई हैं. जिसके चलते कांग्रेस के सभी पार्षद धरने पर बैठ गए हैं.

वहीं, नगर निगम महापौर सत्या कौंडल (Municipal Corporation Mayor Satya Kaundal) ने कहा कि सरकार ने पार्षदों को मनोनीत किया है और उनका भी पूरा अधिकार है. वह कहीं भी कार्य करवा सकते हैं. कांग्रेस के पार्षद बेवजह आरोप लगा रहे हैं और सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक माहौल शान्त नहीं होता तब तक सदन की कार्यवाही (MC SHIMLA meeting postponed) नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें :Protest against HP govt: प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनवादी महिला समिति का प्रदर्शन

Last Updated : Dec 28, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details