शिमला:शिमला नगर निगम की मासिक बैठक (MC Shimla Meeting) में मनोनीत पार्षदों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. मंगलवार को बैठक में कांग्रेस पार्षद शारदा चौहान (Congress Councillor Sharda Chauhan) ने नगर निगम पर उनके कार्य न करने और मनोनीत पार्षद से कार्य करवाने के आरोप लगाए. जिस पर भाजपा पार्षद भड़क गए और सदन में हंगामा शुरू (Uproar in MC Shimla meeting) कर दिया और कांग्रेस के पार्षद सदन के बीच आ कर बैठ गए. कांग्रेस ने भाजपा शासित नगर निगम पर कांग्रेस के पार्षदों की अनदेखी के आरोप लगाए.
कांग्रेस के पार्षद सदन के बीच में आकर धरने पर (MC Shimla Meeting) बैठ गए. सदन में करीब 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा. वहीं, हंगामे के बीच महापौर ने सदन स्थगित कर दिया और खुद बाहर निकल गईं. समिट्री वार्ड से कांग्रेस पार्षद शारदा चौहान ने कहा कि वह पिछले काफी समय से वार्ड में कार्यों को लेकर प्रस्ताव दे रही हैं, लेकिन उनके द्वारा दिए जा रहे प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए जाते जबकि मनोनीत पार्षद से कार्य करवाए जा रहे हैं. नगर निगम उनके साथ भेदभाव कर रहा है जबकि वे चुनकर आए हैं. बावजूद इसके उनके कार्यों को तरजीह नहीं दी जाती है. उन्होंने साफ कर दिया कि यदि उनके साथ इस तरह का भेदभाव खत्म नहीं किया जाता है तो वो सदन में धरने में बैठी रहेंगी और सदन की कार्यवाही (MC SHIMLA meeting postponed) नहीं चलने देंगी.