हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज से हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर, जानें पूरा कार्यक्रम - Union Minister Piyush Goyal

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार से तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अटल टनल का दौरा भी करेंगे. साथ ही होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल में उद्योगपतियों के साथ बैठक कर डिनर भी करेंगे.

Union Minister Piyush Goyal
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.

By

Published : Sep 23, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 6:43 AM IST

शिमला: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर आएंगे. पीयूष गोयल 25 सितंबर तक शिमला में रहेंगे और 26 सितंबर को अटल टनल का दौरा करेंगे. इसके अलावा पीयूष गोयल होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल में उद्योगपतियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार दोपहर 2 बजे सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत जतोग टुटू में एक टीकाकरण केंद्र में जाएंगे. जहां वो पौधरोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेंगे. केंद्रीय मंत्री दोपहर 3 बजे खलीनी पहुंचेंगे, जहां वह भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित एक रक्तदान शिविर में भाग लेंगे. कार्यक्रम के बाद पीयूष गोयल होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.

25 सितंबर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 11 बजे होटल पीटरहॉफ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम में इस योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे, मुफ्त राशन बैग वितरण करेंगे, वाणिज्य शपथ दिलाएंगे और सभी जिलों के निर्यातकों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे. केंद्रीय मंत्री पीटरहॉफ में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे. उनका रात्रि विश्राम होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल में होगा.

26 सितंबर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अन्नाडले से सिस्सू हेलीपैड लाहौल स्पीति हवाई मार्ग से जाएंगे. केंद्रीय मंत्री कुल्लू के अटल सदन पहुंचेंगे और हिमाचल के शिल्पकारों के साथ वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. दोपहर 12 से 2 बजे तक पीयूष गोयल कुल्लू के अटल सदन में एक हथकरघा प्रदर्शनी में भाग लेंगे और शिल्पकारों से संवाद करेंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 3 बजे भुंतर एयरपोर्ट से हवाई मंर्ग द्वारा चंडीगढ़ लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें :जयराम सरकार ने 24 घंटों में रोका अफसरों का महंगाई भत्ता, जानिए क्या है कारण

Last Updated : Sep 24, 2021, 6:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details