शिमलाः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पर्यावरण दिवस पर प्रदेश की जनता से पेड़ लगाने का आह्वान किया है, ताकि प्रदेश के वातावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिल सके. अनुराग ठाकुर ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण करने और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर धरा को हरा भरा बनाए रखने की अपील की है.
पर्यावरण दिवस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भूत नहीं, लेकिन भविष्य को बदलना हमारे हाथों में है. शुद्ध हवा, स्वच्छ जल, निश्चल पर्यावरण पर सबका हक हैं. आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए इसका प्रबंध करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. जैव विविधता की रक्षा, जल संरक्षण व वृक्षारोपण पर्यावरण के प्रति मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत की जनसंख्या दुनिया की 16 फीसदी है व पशुओं की संख्या भी 16 फीसदी है. जमीन और खाद्य दोनों की ही मूलभूत आवश्यकता है. विश्व की तुलना में भारत में भूमि केवल 2.5 प्रतिशत व बारिश 4 प्रतिशत है, फिर भी जैव विविधता में भारत अग्रणी है. दुनिया की 8 प्रतिशत जैव विविधता भारत में है. इसका मुख्य कारण भारतीय संस्कृति का प्रकृति के प्रति विशेष सम्मान और सहजीवन की भावना में विश्वास करना है. ग्लोबल वर्मिंग और पेड़ों के भारी कटान के चलते पृथ्वी और जलवायु का संतुलन बिगड़ रहा है. पर्यावरण का संरक्षण करना और वृक्षों के कटना को रोकना हमारा नैतिक कर्तव्य है.